omicron
File Photo

    Loading

    नई दिल्ली: देश (India) में एक तरफ कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों ने टेंशन बढ़ा दी है तो वहीं दूसरी तरफ भारत में ओमीक्रोन का खतरा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। देश में अभी तक कोरोना वायरस (Corona Virus) के नए स्वरूप ओमीक्रोन (Omicron) के 3,007 मामले सामने आ चुके हैं, ये मामले भारत के 27 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में सामने आए हैं। एएनआई ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के हवाले से बताया है कि, अब तक सामने आए कुल 3,007 मामलों में से 1,199 लोग ठीक भी हुए हैं।

    बता दें कि, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने बताया कि, महाराष्ट्र (Maharashtra Omicron Updates) में सबसे अधिक 876 मामले सामने आए, इसके बाद दिल्ली (Delhi Omicron Updates) में 465, केरल में 284, राजस्थान में 291, गुजरात में 204 और तमिलनाडु में 121 मामले सामने आए हैं।

    महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना के 36,625 नए केस सामने आये हैं। साथ ही 79 मामले ओमीक्रोन के भी सामने आए है। जबकि 13 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कोरोना के 1 लाख 14 हजार 847 सक्रिय केस हैं। बीएमसी ने बताया कि बुधवार के मुकाबले गुरुवार को 5,015 अधिक केस सामने आए हैं जबकि चार मरीजों की जान गई है।  

    इस बीच देश में एक दिन में कोविड-19 के 1,17,100 नए मामले सामने आने और 302 मरीजों के जान गंवाने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,52,26,386 हुई जबकि मृतकों की संख्या 4,83,178 पर पहुंच चुकी है। देश में अब कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,71,363 हो चुकी है।