‘गणतंत्र दिवस’ के इस ऐतिहासिक पर्व पर अपनों को भेजें ये खास व्हाट्सएप, ग्रीटिंग्स, SMS और दें शुभकामनाएं

    Loading

    नई दिल्ली: हर साल 26 जनवरी का दिन पुरे देश वासियों के लिए ऐतिहासिक पर्व होता है। जी हां 26 जनवरी साल 1950 का वह दिन हम सबके लिए बेहद खास है, क्यों की इस दिन हमारे देश में संविधान लागू हुआ था। तब से लेकर हर साल 26 जनवरी को हम ‘गणतंत्र दिवस’ के तोर पर मनाते है। वैसे तो पुरे देश में गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोरो से चल रही है, ऐसे खास मौके पर हम भी आपके लिए कुछ बधाई संदेश लेकर आये है।  

    इस शुभ अवसर पर परिवार और दोस्तों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं और संदेश भेजना अपने आसपास के लोगों के साथ अच्छे विचार साझा करने का एक शानदार तरीका है। गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं संदेश के रूप में हमारे देश के इतिहास और गौरवशाली अतीत को सामने लाने के लिए परिपूर्ण हैं।   

     

    राष्ट्र के लिए मान-सम्मान रहे, हर एक दिल में हिन्दुस्तान रहे, देश के लिए एक-दो तारीख नहीं, भारत मां के लिए ही हर सांस रहे. Happy Republic Day 2022

    राष्ट्र के लिए मान-सम्मान रहे,

    हर एक दिल में हिन्दुस्तान रहे,

    देश के लिए एक-दो तारीख नहीं,

    भारत मां के लिए ही हर सांस रहे.

    Happy Republic Day 2022

     

     

    इतनी-सी बात हवायों को बताए रखना, रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना, लहू देकर की है जिसकी हिफाजत हमने, ऐसे तिरंगे को सदा अपने दिल में बसाये रखना Happy Republic Day 2022

    इतनी-सी बात हवायों को बताए रखना,

    रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना,

    लहू देकर की है जिसकी हिफाजत हमने,

    ऐसे तिरंगे को सदा अपने दिल में बसाये रखना

    Happy Republic Day 2022

     

    अनेकता में एकता ही हमारी शान है, इसलिए मेरा भारत महान है। गणतंत्र दिवस मुबारक हो !! Happy Republic Day 2022

    अनेकता में एकता ही हमारी शान है,

    इसलिए मेरा भारत महान है।

    गणतंत्र दिवस मुबारक हो !!

    Happy Republic Day 2022

    इन देश भक्ति से भरे मेसेज के जरिये आप अपने दोस्तों तथा रिश्तेदारों को राष्ट्रीय पर्व ‘गणतंत्र दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं दें।