
नई दिल्ली: न्यूज़ एजेंसी ANI की मानें तो ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों को भारत GST अधिकारियों द्वारा अब तक 1 लाख करोड़ रुपए का नोटिस दिया गया है। फिलहाल इस बाबत कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन ANI ने अपने सूत्रों से यह खबर दी है।
Online gaming companies have been served notice of Rs 1 lakh crore by India GST authorities so far: Sources
— ANI (@ANI) October 25, 2023
जानकारी दें कि बीते 1 अक्टूबर से, ऑनलाइन गेमिंग, हॉर्स रेसिंग और कसीनो के एंट्री पॉइंट पर किए डिपॉजिट के फुल फेस वैल्यू पर 28% GST लागू हो चुका है। वहीं इससे पहले दिल्ली सरकार की वित्त मंत्री आतिशी ने ऑनलाइन गेमिंग पर लगाए जा रहे टैक्स के मुद्दे को उठाया था। उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा था कि ऑनलाइन गेमिंग पर 28% टैक्स लगाना और 1.5 लाख करोड़ रुपये की कर चोरी का नोटिस भेजना गलत है, क्योंकि देश की विकास में छोटे-बड़े स्टार्टअप का मुख्य रोल है।
यह भी बता दें कि 2 अगस्त को पिछली बैठक में GST परिषद ने कैसीनो, घुड़दौड़ और ऑनलाइन गेमिंग के कराधान पर स्पष्टता प्रदान करने के लिए माल और सेवा कर (GST) कानूनों में संशोधन को मंजूरी दी थी।