
नई दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र में विपक्ष के 12 सांसदों के निलंबन को लेकर शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी समेत यूपीए दलों ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर बैठक की। इस बैठक से बाहर निकले संजय राउत ने कहा, “कोई माफी नहीं, कोई पछतावा नहीं, हम लड़ेंगे।”
राउत ने कहा, “हमारा मुख्य एजेंडा राज्यवार तरीके से विपक्षी एकता था। यह पहली मुलाकात थी, कल फिर मिलेंगे, शरद पवार होंगे।” वहीं संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी के बयान जिसमें उन्होंने कहा था कि, “मैं कांग्रेस नेताओं और अन्य लोगों से खेद व्यक्त करने और सदन में आने का आह्वान करता हूं। सरकार हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार हैं,” पर शिवसेना नेता ने कहा, “कोई माफी नहीं, कोई पछतावा नहीं, हम लड़ेंगे।”
No apologies, no regrets, we'll fight: Shiv Sena MP Sanjay Raut, on Pralhad Joshi's call for the 12 suspended Rajya Sabha MPs to express regret pic.twitter.com/cE7hJ9OUQF
— ANI (@ANI) December 14, 2021
सोनिया के आवास पर आयोजित इस बैठक में एनसीपी (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) के प्रमुख शरद पवार, शिवसेना सांसद संजय राउत, द्रमुक सांसद टीआर बलु, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल हुए।