Rajya Sabha Adjourned
File Photo

Loading

नई दिल्ली : विभिन्न मुद्दों पर विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण राज्यसभा (Rajya Sabha) की बैठक सोमवार को शुरू होने के कुछ ही देर बाद दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दी गई। हंगामे की वजह से उच्च सदन में शून्यकाल और प्रश्नकाल नहीं हो पाया। बैठक शुरू होने पर सभापति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने आवश्यक दस्तावेज सदन के पटल पर रखवाना शुरू किया। 

इस बीच विपक्षी सदस्यों ने अडाणी समूह से जुड़े मुद्दे की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति (JPC) गठित करने की मांग को लेकर नारेबाजी शुरू कर दी। कुछ सदस्यों ने केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी से, कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को लेकर की गई उनकी टिप्पणी के लिए माफी की मांग को लेकर नारे लगाए। इस दौरान पुरी सदन में उपस्थित थे।

हंगामे के बीच ही सभापति ने दस्तावेज सदन के पटल पर रखवाए और बैठक को, शुरू होने के करीब तीन मिनट के भीतर ही दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दिया। बता दें कि विपक्ष और पक्ष के हंगामे के चलते संसद के दोनों सदनों राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही पूरी तरह से प्रभावित हुई है। हंगामे के चलते अक्सर ही सदन नहीं चल पा रहा है। (एजेंसी इनपुट के साथ)