drone
Representative Image

    Loading

    श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के आरएस पुरा सब-डिवीजन (RS Pura sub-division) के अरनिया इलाके (Arnia Area) में शनिवार शाम को पाकिस्तान (Pakistan) से भारत (India) की ओर आ रहा एक ड्रोन दिखाई दिया। जिसके बाद बीएसएफ ने तुरंत एक्शन में आयकर ड्रोन पर फायरिंग की जिसके बाद, वह वापस चला गया।

    BSF ने बयान जारी कर कहा कि पाकिस्तान से भारत की ओर आ रहा एक ड्रोन शाम 7.25 मिनट पर आरएस पुरा सब-डिवीजन के अरनिया इलाके में देखा गया। शायद ही उसने अंतरराष्ट्रीय सीमा को पार किया हो, सतर्क बीएसएफ सैनिकों ने ड्रोन पर 8 राउंड फायरिंग की, जिसके कारण वह तुरंत वापस लौट गया। तलाशी जारी है।