Panaji will have Digital Meter and GPS in all Taxis in Goa within six Months
File

    Loading

     गोवा: गोवा (Goa) की सभी टैक्सियों (Taxi) में जल्दी ही किराये के लिये प्रिंटर (printer) के साथ डिजिटल मीटर(Digital Meter), जीपीएस (GPS) और ‘पैनिक बटन’ (Panic Button) लगा होगा। राज्य (State) के परिवहन मंत्री (Transport Minister) मॉविन गोडिन्हो (Mawin Godinho)  ने यह जानकारी दी।

    गोवा विधानसभा (Goa Legislative Assembly) में शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष दिगंबर कामत (Leader of Opposition Digambar Kamat) द्वारा उठाए गए एक सवाल का लिखित जवाब देते हुए गोडिन्हो (Godinho)ने बताया कि यह कार्य (Work) छह महीने में पूरा होने की उम्मीद है। गोवा विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है।

    गोडिन्हो ने कहा कि राज्य सरकार ने गोवा मोटर वाहन नियम-1991 के खंड 140 को संशोधित किया है जिसके अनुसार प्रत्येक मोटर कैब में प्रिंटर सहित डिजिटल मीटर, जीपीएस और पैनिक बटन लगाया जाएगा।