petrol
File Pic

    Loading

    नई दिल्ली: देश में एक तरह कोरोना (Coronavirus Pandemic) का तांडव जारी है तो दूसरी ओर महंगाई से राहत आम आदमी को नहीं मिल रही है। इसी कड़ी में एक बार फिर तेल के बढ़ते दामों ने लोगों की चिंता बढ़ा रखी है। देश में आज फिर पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price Hike) के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। जानकारी के अनुसार देश में पेट्रोल 20-22 पैसे महंगा हुआ है। जबकि डीजल में आज सीधे 25 पैसों की बढ़ोतरी देखने को मिली है। 

    ज्ञात हो कि पेट्रोल के दामों में लगभग दो महीनों बाद इजाफा हुआ है। इससे पहले ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 24, 26 और 27 सितंबर को डीजल के दामों में इजाफा किया था। तेल के दामों में बढ़ोतरी के बाद अब राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 101.39 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.57 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से मिल रहा है।

    पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी, डीजल भी तीसरे दिन हुआ महंगा-

    वहीं मुंबई में पेट्रोल का भाव 107.47 रुपये प्रति लीटर पर पहुंचा है। जबकि डीजल 97.21 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। कोलकाता में पेट्रोल 101.87 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.67 प्रति लीटर मिल रहा है। चेन्नई की बात करे तो यहां पेट्रोल 99.15 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.17 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है।

    गौर हो कि बेंगलुरु में पेट्रोल 104.92 प्रति लीटर और डीजल 95.06 प्रति लीटर की कीमत पर बिक रहा है। साथ ही भोपाल में पेट्रोल 109.85 रुपये प्रति लीटर और डीजल 98.45 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है। लखनऊ की बात करे तो यहां पेट्रोल- 98.51 रुपये प्रति लीटर और डीजल- 89.98 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है।