देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगी हुई है आग, जानें आपके शहर का दाम

    Loading

    नई दिल्ली: देश में मंहगाई की मार झेल रहे आम आदमी को राहत मिलती नहीं दिख रही है। पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price Hike) के दामों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इससे पहले गुरूवार को पेट्रोल-डीजल के दामों में 35-35 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी। इसी कड़ी में आज फिर तेल के दाम बढ़ें हैं। बताना चाहते हैं कि पेट्रोल और डीजल की कीमतें आज 35 पैसे बढ़ाई गई हैं। आलम यह है कि देश के कई शहरों में तेल के दाम 100 के पार है। 

    ज्ञात हो कि आज भारतीय पेट्रोलियम विपणन कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम 35 पैसे बढ़ाये हैं। जिसके बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 106.89 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। साथ ही मुंबई में पेट्रोल की कीमत 112.78 रुपये प्रति लीटर हो गया है।  कोलकाता में पेट्रोल 107.44 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। जबकि डीजल यहां 98.73 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। चेन्नई की बात की जाए तो यहां पेट्रोल 103.92 रुपये प्रति लीटर और डीजल 99.92 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है। 

    वहीं राजधानी दिल्ली में डीजल 95.62 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। जबकि मुंबई में डीजल अब 103.63 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। वैसे इस महीने 17 बार से अधिक तेल के दाम बढ़ें हैं। अक्टूबर महीने में 5.15 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल महंगा हुआ है। तेल के दामों में इजाफा होने से अन्य चीजों पर इसका सीधा असर पड़ा है।