petrol-diesel price
File Photo

    Loading

    नई दिल्ली: देश में मंहगाई की मार झेल रही है जनता को पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Price Today) की बढ़ती कीमतों से राहत नहीं मिल रही है। लगातार तेल के दाम बढ़ते जा रहे हैं। इसी के साथ ही आज भी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 35-35 पैसे का इजाफा किया है। इस बढ़ोतरी के साथ ही राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 108.64 रुपये प्रति लीटर हो गई है। जबकि डीजल की कीमत यहां 97.37 रुपये प्रति लीटर है। 

    ज्ञात हो कि पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों ने सभी की चिंता बढ़ा दी है। तेल की कीमतें बढ़ने से इसका असर अन्य चीजों पर पड़ा है। आलम यह है कि पेट्रोल की कीमतों में 7 से अधिक रुपये का इजाफा हाल के दिनों में हुआ है। मुंबई में पेट्रोल 114.47 रुपये और डीजल 105.49 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। 

    पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी जारी-

    वहीं चेन्नई में पेट्रोल 105.43 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। साथ ही डीजल की कीमत 101.59 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई है। कोलकाता की बात की जाए तो पेट्रोल यहां 109.12 रुपये प्रति लीटर और डीजल 100 के पार बिक रहा है। यूपी के लखनऊ में पेट्रोल 105.56 रुपये प्रति लीटर और डीजल 97.83 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है।  भोपाल में पेट्रोल 117.35 रुपये और डीजल 106.76 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है।  

    रांची में पेट्रोल 102.87 रुपये प्रति लीटर और डीजल 102 रुपये के पार है।  बिहार के पटना में पेट्रोल 112.42 रुपये प्रति लीटर और डीजल 104 रुपये पहुंच गया है।  दूसरी तरफ मध्य प्रदेश के बालाघाट में पेट्रोल की कीमत सबसे अधिक है। यहां पेट्रोल की कीमत 120 रुपये के पास पहुंच गई है। बलाघाट में पेट्रोल 119.70 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।