modi
Pic: ANI

    Loading

    नई दिल्ली. आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh और उत्तर प्रदेश दौरे पर रहेंगे। अपने इस दौरे के दौरान PM मोदी आज ईटानगर के होलांगी में अरुणाचल प्रदेश के पहले ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे ‘डोनी पोलो एयरपोर्ट’ का उद्घाटन करेंगे।

    बता दें कि यह एयरपोर्ट करीब 690 एकड़ में फैला है। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, इसके निर्माण में 640 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। 2300 मीटर रनवे के साथ यह एयरपोर्ट सभी मौसम में आसानी से ऑपरेट हो सकेगा।

    इसके साथ ही आज PM मोदी अरुणाचल प्रदेश में ही 600 मेगावाट वाले कामेंग हाइड्रो पावर स्टेशन का भी लोकार्पण करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री यहां से सीधे वारणसी जाएंगे और वहां काशी तमिल संगम का उद्घाटन करेंगे।

    ये हैं इस एअरपोर्ट की प्रमुख खूबियां

    • इसके टर्मिनल के निर्माण में लगभग 955 करोड़ रुपये की लागत आयी है।
    • इसका क्षेत्रफल 4100 वर्ग मीटर है और इसकी अधिकतम क्षमता प्रति घंटे 200 यात्रियों को संभालने की है।
    • अरुणाचल प्रदेश का यह पहला ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा है। 
    • इसे 640 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से 690 एकड़ से अधिक क्षेत्र में बनाया गया है। 
    • 2,300 मीटर रनवे के साथ हवाई अड्डा सभी मौसम के संचालन के लिए उपयुक्त है।
    • डोनी पोलो एयरपोर्ट अरुणाचल प्रदेश के लिए तीसरा परिचालन हवाई अड्डा होगा।