narendra modi
Representative Pic

    Loading

    नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आगामी 7 अक्टूबर को उत्तराखंड (Uttarakhand) जा सकते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, पीएम मोदी अपने उत्तराखंड दौरे के दौरान ऋषिकेश एम्स (Rishikesh AIIMS) में ऑक्सीजन प्लांट (Oxygen Plant) का उद्घाटन करेंगे और वे जोलीग्रांट एयरपोर्ट टर्मिनल का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे। वहीं कहा जा रहा है कि,पीएम मोदी इस दौरान केदारनाथ भी जा सकते हैं। 

    बता दें कि, अब से कुछ दिनों पहले ही पीएमओ की एक टीम केदारनाथ में पहुंचे थी। इस टीम ने इलाके में कामों और व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया था।

    बताया जा रहा है कि, 7 अक्टूबर के बाद कभी भी प्रधानमंत्री मोदी केदारनाथ दौरे पर आ सकते हैं।ख़बरों के मुताबिक, चुनाव के मद्देनजर फ़िलहाल प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और रक्षा मंत्री के दौरों को लेकर स्थान, दिन और समय के बारे में रूपरेखा बनाई जा रही है। इसी रूपरेखा के तहत अब केदारनाथ में भी व्यवस्थाओं का जायज़ा लेने खुद पीएमओ से टीम पहुंची थी। पता हो कि, पीएम मोदी का दौरा केदारनाथ धाम के नवनिर्माण के लिहाज़ से भी काफी ज्यादा महत्वपूर्ण हो सकता है।