PM Modi's address on the budget, said - 'Everyone is praising it, it will make the country modern'
PM Modi (File Photo -ANI)

    Loading

    नई दिल्ली: देश (India) में ओमीक्रोन (Omicron) का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। भारत (India) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए स्वरूप ओमीक्रोन के 236 मामले सामने आए हैं तो वहीं कोरोना के 7,495 नए मामले सामने आए हैं जिससे चिंता और भी बढ़ गई है। आगामी क्रिस्टमस और न्यू ईयर को लेकर कई राज्यों ने एतियातन वारयस के मद्देनजर सख्त निर्देश जारी कर दिए हैं। ऐसे में पीएम मोदी गुरुवार शाम को एक अहम बैठक करेंगे। इस बैठक में पीएम मोदी भारत में कोविड की स्थिति की समीक्षा करेंगे। एएनआई के अनुसार, इस महत्वपूर्ण बैठक के शाम 6:30 बजे होने की उम्मीद है।  

    वैसे देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ (Omicron) के 236 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 104 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं या अन्य स्थानों पर चले गए। ये मामले 16 राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों में सामने आए। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने गुरुवार को बताया कि, महाराष्ट्र (Maharashtra) में ‘ओमीक्रोन’ स्वरूप के सबसे अधिक 65 मामले, दिल्ली (Delhi) में 64, तेलंगाना (Telangana) में 24, राजस्थान (Rajasthan) में 21, कर्नाटक (Karnataka) में 19 और केरल (Kerala) में 15 मामले सामने आए हैं।

    मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 7,495 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,47,65,976 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 78,291 रह गई है। 434 और संक्रमितों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,78,759 हो गई। 

    आंकड़ों के अनुसार, देश में लगातार 56 दिन से कोविड-19 के दैनिक मामले 15 हजार से कम हैं। उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 78,291 हो गयी है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.23 प्रतिशत है। यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है।