
क्या कह रहे हैं PM मोदी
हमें ये संकल्प लेना चाहिए, कि हम, कचरा फैलाएंगे ही नहीं।
हमें देश को single use plastic से मुक्त करना ही है । ये भी 2021 के संकल्पों में से एक है।
- पीएम @narendramodi#MannKiBaat pic.twitter.com/sQkRo1gsLU— BJP (@BJP4India) December 27, 2020
इसी तरह कर्नाटक के एक युवा दंपति हैं, अनुदीप और मिनुषा।
आप जानकर हैरान रह जाएंगे।
इन लोगों ने मिलकर सोमेश्वर beach से 800 किलो से ज्यादा कचरा साफ किया है।
- पीएम @narendramodi#MannKiBaat pic.twitter.com/xOmyEp6gRV— BJP (@BJP4India) December 27, 2020
PM मोदी: सब कुछ तो जिज्ञासा से ही शुरू होता है
आज PM नरेंद्र मोदी ने कहा कि, "गीता हमें हमारे जीवन के हर सन्दर्भ में प्रेरणा देती है. गीता की विशिष्टता ये भी है कि ये जानने की जिज्ञासा से शुरू होती है जब तक जिज्ञासा है, तब तक जीवन है. गीता की ही तरह, हमारी संस्कृति में जितना भी ज्ञान है, सब कुछ तो जिज्ञासा से ही शुरू होता है. वेदांत का तो पहला मंत्र ही है – ‘अथातो ब्रह्म जिज्ञासा’ अर्थात, आओ हम ब्रह्म की जिज्ञासा करें. गीता, हमें, हमारे जीवन के हर सन्दर्भ में प्रेरणा देती है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है, गीता इतनी अद्भुत ग्रन्थ क्यों है ? वो इसलिए क्योंकि ये स्वयं भगवान श्रीकृष्ण की ही वाणी है. लेकिन गीता की विशिष्टता ये भी है कि ये जानने की जिज्ञासा से शुरू होती है. प्रश्न से शुरू होती है."
PM मोदी: लोग कर रहे हैं कई प्रशंसनीय कार्य
गुरुग्राम के प्रदीप सांगवान 2016 से Healing Himalayas नाम से अभियान चला रहे हैं।
वो अपनी टीम और volunteers के साथ हिमालय के अलग-अलग इलाकों में जाते हैं, और जो प्लास्टिक कचरा टूरिस्ट वहाँ छोड़कर जाते हैं, वो साफ करते हैं।
- पीएम @narendramodi#MannKiBaat pic.twitter.com/GhxFLGfJzM— BJP (@BJP4India) December 27, 2020
कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो लगातार कुछ-न-कुछ नया करते रहते हैं, नए-नए संकल्पों को सिद्ध क्रेते रहते हैं। आपने भी अपने जीवन में महसूस किया होगा, जब हम समाज के लिए कुछ करते हैं तो बहुत कुछ करने की उर्जा समाज हमें खुद ही देता है।
- पीएम @narendramodi#MannKiBaat pic.twitter.com/dkjmrE5JW0— BJP (@BJP4India) December 27, 2020
PM मोदी: श्रीनिवासाचार्य स्वामी जी ने 86 साल की उम्र में, computer सीखा
दरअसल, श्रीनिवासाचार्य स्वामी जी संस्कृत और तमिल के विद्वान हैं। वो अब तक करीब 16 आध्यात्मिक ग्रन्थ भी लिख चुके हैं। लेकिन, Computer आने के बाद उन्हें जब लगा कि अब तो किताब लिखने और प्रिंट होने का तरीका बदल गया है, तो उन्होंने, 86 साल की उम्र में, computer सीखा। #MannKiBaat pic.twitter.com/pQmee2SkOe
— BJP (@BJP4India) December 27, 2020
जिज्ञासा की ऐसी ही उर्जा का एक उदाहरण मुझे पता चला, तमिलनाडु के बुजुर्ग श्री टी श्रीनिवासाचार्य स्वामी जी के बारे में। #MannKiBaat pic.twitter.com/PNx1IjFPTO
— BJP (@BJP4India) December 27, 2020
PM मोदी: गीता हमें हमारे जीवन के हर सन्दर्भ में देती है प्रेरणा
आज PM नरेंद्र मोदी ने कहा कि, "गीता हमें हमारे जीवन के हर सन्दर्भ में प्रेरणा देती है. गीता की विशिष्टता एक ये भी है कि ये जानने की जिज्ञासा से शुरू होती है जब तक जिज्ञासा है, तब तक जीवन है. आपको पता हो कि अकबर के दरबार में एक प्रमुख सदस्य अबुल फजल थे. उन्होंने एक बार कश्मीर की यात्रा के बाद कहा था कि कश्मीर में एक ऐसा नजारा है जिसे देखकर चिड़चिड़े और गुस्सैल लोग भी खुशी से झूम उठेंगे. दरअसल वो कश्मीर में केसर के खेतों का उल्लेख कर रहे थे. केसर सदियों से कश्मीर से जुड़ा है. कश्मीरी केसर मुख्य रूप से पुलवामा, बडगाम और किश्तवाड़ जैसी जगहों पर उगाया जाता है. इसी साल मई में कश्मीरी केसर को जीआई टैग दिया गया है. इसके जरिए हम कश्मीरी केसर को एक ग्लोबली पॉपुलर ब्रांड बनाना चाहते हैं."
PM मोदी: हमारी संस्कृति बहुत ही प्रभावी
गीता की ही तरह, हमारी संस्कृति में जितना भी ज्ञान है, सब, जिज्ञासा से ही शुरू होता है।
वेदांत का तो पहला मंत्र ही है – ‘अथातो ब्रह्म जिज्ञासा’ अर्थात, आओ हम ब्रह्म की जिज्ञासा करें।
- पीएम @narendramodi#MannKiBaat pic.twitter.com/OkCqTlQmRn— BJP (@BJP4India) December 27, 2020
गीता, हमें, हमारे जीवन के हर सन्दर्भ में प्रेरणा देती है।
लेकिन क्या आपने कभी सोचा है, गीता इतनी अद्भुत ग्रन्थ क्यों है ? वो इसलिए क्योंकि ये स्वयं भगवान श्रीकृष्ण की ही वाणी है।
लेकिन गीता की विशिष्टता ये भी है कि ये जानने की जिज्ञासा से शुरू होती है। प्रश्न से शुरू होती है। pic.twitter.com/e7Q5qHMv4C— BJP (@BJP4India) December 27, 2020
PM मोदी: कश्मीरी केसर को दुबई के एक सुपर मार्किट में किया गया लॉन्च
आपको यह जानकर खुशी होगी कि कश्मीरी केसर को GI Tag का सर्टिफिकेट मिलने के बाद दुबई के एक सुपर मार्किट में इसे launch किया गया।
अगली बार जब आप केसर को खरीदने का मन बनायें, तो कश्मीर का ही केसर खरीदने की सोचें ।#MannKiBaat pic.twitter.com/j1vMYVpiXx— BJP (@BJP4India) December 27, 2020
ये सभी युवा कई अलग तरह के profession से जुड़े हुए हैं। ऐसे में इन्होंने weekends के दौरान समय निकाला और मंदिर के लिए कार्य किया। युवाओं ने मंदिर में दरवाजा लगवाने के साथ-साथ बिजली का connection भी लगवाया।
- पीएम @narendramodi#MannKiBaat pic.twitter.com/2yXdC41Si0
— BJP (@BJP4India) December 27, 2020
PM मोदी: देश के लोग कर रहे कई अतुलनीय कार्य
एक दिन, कुछ पर्यटकों ने इस भूले-बिसरे मंदिर का एक video social media पर post कर दिया।
युवा brigade ने जब इस वीडियो को social media पर देखा तो उनसे रहा नहीं गया और फिर, इस टीम ने मिलजुल कर इसका जीर्णोद्धार करने का फैसला किया। #MannKiBaat pic.twitter.com/WB0CwiOnoN— BJP (@BJP4India) December 27, 2020
कर्नाटका के युवा brigade की प्रेरणादायक कहानी जिन्होंने श्रीरंगपट्न (Srirangapatna) के पास स्थित वीरभद्र स्वामी नाम के एक प्राचीन शिवमंदिर का कायाकल्प कर दिया। #MannKiBaat pic.twitter.com/mxPib346va
— BJP (@BJP4India) December 27, 2020
PM मोदी: मेरे देश के लोग बहुत ही संवेदनशील
India is full of remarkable people who have shown great compassion toward animals. #MannKiBaat pic.twitter.com/gWoQge29KA
— BJP (@BJP4India) December 27, 2020
ये संवेदनशीलता, प्रेरणा देने वाली है, और, ये तभी हो सकता है, जब व्यक्ति हर जीव के प्रति, दया और करुणा से भरा हुआ हो।
- पीएम @narendramodi#MannKiBaat— BJP (@BJP4India) December 27, 2020
मैंने, तमिलनाडु के कोयंबटूर में एक ह्रदयस्पर्शी प्रयास के बारे में पढ़ा । आपने भी social media पर इसके visuals देखे होंगे।
हम सबने इंसानों वाली wheelchair देखी है, लेकिन, कोयंबटूर की एक बेटी गायत्री ने, अपने पिताजी के साथ, एक पीड़ित dog के लिए wheelchair बना दी। #MannKiBaat pic.twitter.com/FnZAGk8tcs— BJP (@BJP4India) December 27, 2020
PM मोदी ने कहा कि शेरों की आबादी बढ़ी
आज PM नरेंद्र मोदी ने कहा कि, " पिछले कुछ सालों में देश के अंदर शेरों की संख्या भी अब बढ़ी है. तेंदुओं की संख्या भी 60 % बढ़ी है. 2014 से 2018 के बीच भारत में तेंदुओं की संख्या 60 % बढ़ी. 2014 में, देश में तेदुओं की संख्या लगभग 7,900 थी, वहीं 2019 में इनकी संख्या बढ़कर 12,852 हो गयी."
नयी दिल्ली. PM नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज यानी रविवार (Sunday) को सुबह 11 बजे अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ (Mann Ki Baat) में सम्पूर्ण देश को संबोधित करेंगे। गौरतलब है कि PM मोदी का यह संबोधन इस रेडियो कार्यक्रम की सीरीज के इस साल का यह आखिरी कार्यक्रम (Last Programe) होगा।
Tune-in tomorrow at 11 AM. #MannKiBaat pic.twitter.com/knB24XhvQt
— Narendra Modi (@narendramodi) December 26, 2020
क्या कह सकते हैं आज प्रधानमंत्री:
बता दें कि बीते एक महीने से दिल्ली बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन (Farmers Protest) के मध्य अब ऐसी भी उम्मीद की जा रही है कि PM मोदी, ‘कृषि कानूनों’ (Farm Laws) और इससे जुड़े अहम् मुद्दों पर आज बात कर सकते हैं। जहाँ नए ‘कृषि कानूनों’ के खिलाफ पिछले एक महीने से कुछ राज्यों के किसान दिल्ली बॉर्डर (Delhi Border) पर आंदोलन कर रहे हैं। वहीं इन सबके बीच आज PM मोदी इन कानूनों पर सरकार की ओर से किए गए प्रयासों और उपायों की जानकारी देने के अलावा आज अपने विचार भी रख सकते हैं।
किसान जताएंगे विरोध:
इधर किसानों (Farmers) ने PM मोदी के आज के ‘मन की बात’ कार्यक्रम का ताली और थाली बजाकर विरोध करने का फैसला किया है। गौरतलब है कि कुछ किसान संगठनों (Farmers Association) ने पहले ही यह कहा था कि वह इस कार्यक्रम का विरोध अपनी तरह से जताएंगे।