PM Modi
File Pic

    Loading

    नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने स्वतंत्रता सेनानियों आचार्य कृपलानी (Acharya Kriplani) और मौलाना अबुल कलाम आजाद (Maulana Abul Kalam Azad) की जयंती पर बृहस्पतिवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

    कृपलानी को श्रद्धांजलि देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि महात्मा गांधी के नेतृत्व में देश की आजादी के आंदोलन की अगुवाई करने वालों में वह शुमार थे। मोदी ने कहा, ‘‘देश को लेकर उनकी एक दूरदृष्टि थी और एक सांसद होने के नाते उन्होंने इसे पूरा करने की कोशिश की। पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सशक्तीकरण की दिशा में उन्होंने बड़ा योगदान दिया। उनकी जयंती पर मैं उन्हें नमन करता हूं।”

    कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके कृपलानी की गिनती समाजवादी पुरोधा के रूप में भी होती है। एक अन्य ट्वीट में प्रधानमंत्री ने आजाद को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, ‘‘वह एक महान चिंतक और विद्वान थे। स्वतंत्रता संग्राम में उनकी भूमिका प्रेरित करने वाली है। वह शिक्षा के क्षेत्र को लेकर बेहद गंभीर थे और उन्होंने समाज में भाईचारे को मजबूत करने के लिए काम किया।”