narendra modi
Representative Pic

    Loading

    देहरादून. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) बृहस्पतिवार को अपने एक दिवसीय उत्तराखंड (Uttrakhand) दौरे पर ऋषिकेश (Rishikesh) पहुंचे जहां वह अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) सहित देश भर में पीएम केयर्स के तहत स्थापित 35 ऑक्सीजन संयंत्रों का उद्घाटन करेंगे।

    एम्स ऋषिकेश में आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री 35 राज्यों और केन्‍द्रशासित प्रदेशों में पीएम केयर्स के तहत स्थापित 35 ‘प्रेशर स्विंग अब्जॉर्प्शन’ (पीएसए) ऑक्सीजन संयंत्र राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

    गौरतलब है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के पूर्वनिर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बृहस्पतिवार को पूरे देश में एक साथ ‘पीएसए’ ऑक्सीजन संयंत्रों का उद्घाटन होना था, लेकिन इससे एक दिन पहले बुधवार को ही यहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने सदर अस्पताल रांची में नवअधिष्ठापित 100 लीटर प्रति मिनट क्षमता वाले ‘पीएसए’ ऑक्सीजन संयंत्र (PSA Oxygen Plant) का उद्घाटन कर दिया। अब मुख्यमंत्री ने एक दिन पहले इनका उद्घाटन करके एक बड़े विवाद को जन्म दे दिया है।