
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi ) ने शुक्रवार को कहा कि कृत्रिम मेधा का इस्तेमाल ‘डीप फेक’ बनाने के लिए करना चिंताजनक है और उन्होंने मीडिया से लोगों को इस उभरते संकट के बारे में जागरूक करने का अनुरोध किया।
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के दिवाली मिलन कार्यक्रम में यहां पार्टी मुख्यालय में उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए भारत को विकसित भारत बनाने के अपने संकल्प का भी जिक्र किया। प्रधानमंत्री ने साथ ही कहा कि ये महज बयानबाजी नहीं है बल्कि जमीनी हकीकत है।
India believes that new technology should not widen the gap between the Global North and the Global South.
During the times of AI, it is important that technology should be used responsibly.
To further promote this, next month, India will organise the AI Global Partnership… pic.twitter.com/4xQFTfrMd5
— BJP (@BJP4India) November 17, 2023
प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘वोकल फॉर लोकल’ को लोगों का समर्थन मिला है। प्रधानमंत्री ने कहा कि कोविड-19 के वक्त भारत की उपलब्धियों ने लोगों में यह विश्वास पैदा किया कि अब देश रुकने वाला नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि छठ पूजा ‘राष्ट्रीय पर्व’ बन गया है जो बेहद प्रसन्नता की बात है।