PM Narendra Modi
पीएम मोदी (Photo Credits-ANI Twitter)

    Loading

    नई दिल्ली: देश में विजयादशमी (Vijayadashami) का पर्व बड़े धूम धाम से मनाया जा रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सभी देश वासियों को संदेश देते हुए विजयादशमी की बधाई दी। उन्होंने कहा मेरी कामना है कि यह पावन अवसर हर किसी के जीवन में साहस, संयम और सकारात्मक ऊर्जा लेकर आए।

    पीएम मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल (Twitter handle) से ट्विट कर देशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने लिखा है कि सभी देशवासियों को विजय के प्रतीक-पर्व विजयादशमी की बहुत-बहुत बधाई। मेरी कामना है कि यह पावन अवसर हर किसी के जीवन में साहस, संयम और सकारात्मक ऊर्जा लेकर आए।

    इससे पहले पीएम मोदी ने ट्विट कर जानकारी साझा किया था। उन्होंने लिखा कि मुझे खुशी है कि एम्स बिलासपुर राष्ट्र को समर्पित होगा। यह क्षेत्र के लोगों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करेगा।