
नई दिल्ली. जहां एक तरफ कांग्रेस (Congress) के कद्दावर नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) यह पहले ही साफ़ कर चुके हैं कि, देश की आर्मी पर हमें पूरा भरोसा है और उन्हें सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर किसी भी प्रकार के सबूत देने की जरुरत नहीं है। वहीं अब कांग्रेस नेता राशिद अल्वी (Rashid Alvi) ने कहा है कि, “हमें अपने सुरक्षा बलों पर तो भरोसा है, लेकिन BJP सरकार पर भरोसा नहीं कर सकते। सरकार का कहना है कि उसके पास इस सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो है तो इसमें क्या गलत है कि दिग्विजय सिंह सरकार से इसे दिखाने के लिए कह रहे हैं? हम उनसे कोई सबूत नहीं मांग रहे हैं, लेकिन सरकार अपने दावों का और इस स्ट्राइक वीडियो तो कम से कम दिखाए।”
#WATCH | We’ve confidence in our security forces but can’t trust BJP govt. Govt says it has video (of surgical strike) so what’s wrong with Digvijaya Singh asking govt to show it? We’re not asking for proof (of strike) but govt should show video it claims it has:Rashid Alvi, Cong pic.twitter.com/ULtlUyBgLJ
— ANI (@ANI) January 27, 2023
गौरतलब है कि इसके पहले गौरतलब है कि, बीते सोमवार को दिग्विजय सिंह ने सर्जिकल स्ट्राइक के अलावा 2019 में पुलवामा में हुए आतंकी हमले को लेकर भी प्रधानमंत्री मोदी को घेरा था। वहीं तब उन्होंने यह उन्होंने दावा किया था कि पुलवामा हमले से पहले CRPF के डायरेक्टर ने मांग की थी कि यह संवेदनशील जोन है। इसके नाते जवानों को हवाई जहाज से श्रीनगर भेजा जाए, लेकिन तब PM मोदी ने इससे साफ़ मना कर दिया था। मोदी सरकार ने जानकर ऐसा किया था। वहीं फिर अपने बयान से पलटते हुए उन्होंने कहा कि, “हम सुरक्षा बलों का काफी सम्मान करते हैं और उनको सर्वोच्च स्थान देते हैं।”
#WATCH | Jammu: “We have answered all the questions. You go and ask questions to the Prime Minister,” said Jairam Ramesh, Congress General Secretary in-charge when asked about Digvijaya Singh’s remark on the surgical strike pic.twitter.com/A12PRYzZ6f
— ANI (@ANI) January 24, 2023
इसके बाद मामले पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सेना के सर्जिकल स्ट्राइक पर साफ़ कहा था कि, सेना कुछ भी करे, उसकी हमें सबूत की जरुरत नहीं है। सेना असाधारण रूप से बहुत ही अच्छा काम करती है। तब राहुल गांधी ने कहा था कि, “जो दिग्विजय सिंह जी ने कहा है उससे मैं बिल्कुल सहमत नहीं हूं, हमारी आर्मी पर हमें पूरा भरोसा है अगर आर्मी कुछ करे तो उन्हें सबूत देने की जरूरत नहीं है। उनका बयान निजी है वो हमारा नहीं है।”
#WATCH | We don’t appreciate Digvijaya Singh’s personal views. His views are outlying views. We are absolutely clear that the Armed Forces do their job exceptionally well and they do not need to provide proof of that: Congress MP Rahul Gandhi pic.twitter.com/O67iRg8aNk
— ANI (@ANI) January 24, 2023
We have already clarified that the party stands with the Army. We have always been working for the country and will keep doing the same. We have immense respect for our Army: Congress president Mallikarjun Kharge on Digvijaya Singh’s statement pic.twitter.com/Y2UyAuinvw
— ANI (@ANI) January 24, 2023
वहीं कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के सर्जिकल स्ट्राइक वाले बयान पर पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था कि, “कुछ लोग अपप्रचार करने के लिए ऐसी कोशिश कर रहे हैं, ये नहीं होगा। देश को हमने आजादी दिलाई। देश को हम एक रखेंगे और उसके लिए कुर्बानी भी दी। हमने पहले भी स्पष्ट किया है कि हम हमारी सेना के साथ हैं। हम हमेशा देश की एकता के लिए काम करते हुए आए हैं, आगे भी वैसे ही करेंगे। देश के लिए सभी एक हैं।”