Rahul Gandhi

    Loading

    नई दिल्ली: मणिपुर में असम राइफल्स पर हुए आईईडी हमले को लेकर देश में राजनीति शुरू हो गई है। कांग्रेस सहित विपक्ष प्रधानमंत्री मोदी और केंद्र सरकार पर हमलावर हो गए हैं। इसी क्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। इसी के साथ देश की रक्षा करने में असफल होने का आरोप भी लगाया है।

    राहुल ने ट्वीट करते हुए लिखा, “मणिपुर में सेना के क़ाफ़िले पर हुए आतंकी हमले से एक बार फिर साबित होता है कि मोदी सरकार राष्ट्र की सुरक्षा करने में असमर्थ है। शहीदों को मेरी श्रद्धांजलि व उनके परिवारजनों को शोक संवेदनाएँ। देश आपके बलिदान को याद रखेगा।”

    ज्ञात हो कि, शनिवार को मणिपुर के चुराचंद्रपुर में असम राइफल्स के काफिले पर उग्रवादियों ने घात लगाकर हमला किया। 46 असम राइफल्स के कमांडिंग अधिकारी कर्नल विप्लव त्रिपाठी के काफिले पर उग्रवादियों ने पहले आईईडी से हमला किया, फिर अंधाधुंध गोलियां चलाई। जिसमें चार सेना के अधिकारी और सीओ त्रिपाठी की पत्नी और बच्चे की मौत हो गई। वहीं अन्य चार जवान घायल हुए हैं।