File Photo
File Photo

    Loading

    Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 2.0: केंद्र सरकार जल्द ही उज्ज्वला योजना के दूसरा चरण (Ujjwala Yojana 2.0) की शुरुआत करने जा रही है। उज्ज्वला स्कीम के तहत गरीबी रेखा से नीचे आने वाले परिवारों की महिला को फ्री में गैस कनेक्शन (Free Gas Connection) दिया जाता है। यदि आप भी घर बैठे इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो ऐसे आवेदन करें। चलिए जानते हैं उज्ज्वला योजना के बारे में….

    क्या है उज्ज्वला योजना ? 

    केंद सरकार प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PM Ujjwala Yojana) के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन गुजार रहे परिवारों को घरेलू रसोई गैस यानी एलपीजी कनेक्शन (LPG Connection) देती है। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के सहयोग से यह योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत लाभार्थियों को पहली रिफिल फ्री में उपलब्ध कराया जाएगा साथ ही चूल्हा भी मुफ्त में दिया जाएगा। यदि आप कहीं दूसरे राज्य में रह रहे हैं और आपके पास  स्थाई निवास प्रमाण पत्र यानी एड्रेस प्रूफ नहीं है तब भी आप Ujjwala Yojana 2.0 के तहत गैस कनेक्शन (Gas Connection) का लाभ ले सकते हैं। इससे आपको ये फायदा होगा कि, किराए का घर बदलने या नौकरी बदलने पर भी गैस कनेक्शन लेने में परेशानी नहीं होगी।

    उज्ज्वला योजना का लाभ कौन ले सकता है? 

    इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

    • उज्ज्वला कनेक्शन के लिए eKYC होना अनिवार्य है।
    •  आवेदक का आधार कार्ड, पहचान के प्रमाण के रूप में काम करेगा।
    •  किसी भी राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया गरीबी रेखा से नीचे का राशन कार्ड। 
    • क्र.सं. में दस्तावेज में दिखाई देने वाले लाभार्थी और परिवार के वयस्क सदस्यों का आधार।
    • बैंक खाता नंबर और IFSC कोड।

    ऐसे करें आवेदन?

    • सबसे पहले आधिकारिक पॉर्टल pmuy.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें। 
    • ऊपर ही दिए गए Apply For New Ujjwala 2.0 Connection पर जाएं। 
    • आपको पेज पर तीन ऑप्शन मिलेंगे। इंडेन, भारत पेट्रोलियम और एचपी। 
    • किसी एक विकल्प को चुनकर मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट करें। 
    • आप फॉर्म डाउनलोड कर भरकर नजदीकी गैस एजेंसी डीलर के पास जमा भी कर सकते हैं। 
    •  डॉक्यूमेंट वेरिफाई होने के बाद आपको एलपीजी गैस कनेक्शन सरकार की ओर से उपलब्ध करा दिया जाएगा।