Prime Minister Narendra Modi assured help to Mizoram Chief Minister

Loading

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिजोरम में सोमवार को भूकंप के बाद राज्य के मुख्यमंत्री जोरामथंगा को केन्द्र से हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। मिजोरम में सुबह 5.3 तीव्रता का भूकंप आने से कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए और सड़कों में दरारें आ गईं। प्रधामंत्री ने ट्वीट किया,‘‘ मिजोरम में भूकंप आने के मद्देनजर वहां के मुख्यमंत्री श्री जोरामथंगा से बात की और उन्हें केन्द्र से हर संभव मदद का आश्वासन दिया।”

मिजोरम में भारत म्यामां सीमा पर स्थित चंफाई जिले के जोख़ावथार में सुबह चार बज कर दस मिनट पर भूकंप महसूस किया गया। राज्य के एक अधिकारी ने बताया कि भूकंप राजधानी आइजोल सहित कई स्थानों पर महसूस किया गया इससे चंफाई जिले में अनेक मकान और इमारतें आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो और गईं और राजमार्गों तथा सड़कों में कई जगह दरारे आ गईं।(एजेंसी)