narendra modi
Representative Pic

    Loading

    नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भाई-बहन के बीच अटूट स्नेह के पर्व भाई दूज पर शनिवार को देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘सभी देशवासियों को भाई दूज की ढेरों शुभकामनाएं। ” रक्षाबंधन के बाद, ‘भाई दूज’ ऐसा दूसरा त्योहार है, जो भाई-बहन के बीच स्नेह को समर्पित है। 

    ख़ास रहे बीते 2 दिन 

    गौरतलब है कि इसके पहले दिवाली के ख़ास मौके पर एक बार फिर हर साल कि तरह प्रधानमंत्री मोदी (Narendra Modi) ने इस वर्ष भी दीपावली (Diwali) देश के जवानों (Army) के साथ मनाई थी। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि दी थी और फिर जवानों को अपने हाथों से मिठाई भी खिलाई थी। 

    बीते शुक्रवार को भी PM नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) भगवान शिव (Lord Shiva) के धाम केदारनाथ (Kedarnath) पहुंचे थे। यहाँ उन्होंने केदारनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की। इसके बाद पीएम मोदी ने आदि गुरु शंकराचार्य की मूर्ति का अनावरण भी किया था।