
नई दिल्ली: पंजाब में विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Election 2022) के लिए कुछ ही महीने का समय बचा है। लेकिन उससे पहले पंजाब में हाल ही में हुई कुछ घटनाओं ने कई सारे सवाल खड़े किये हैं। इन सब के बीच गुरुवार को राज्य के लुधियाना कोर्ट (Ludhiana Court Blast) में हुए धमाके के बाद सियासी पारा गरमा गया है। दिल्ली के सीएम और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सीएम चन्नी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पंजाब में बहुत कमजोर सरकार है।
ज्ञात हो कि अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज पंजाब में बहुत कमजोर सरकार है, ये लोग आपस में ही लड़ रहे हैं और इनके पास पंजाब को संभालने के लिए समय ही नहीं है। जब तक मजबूत और प्रतिबद्ध सरकार नहीं होगी तब तक ऐसे हादसे होते रहेंगे।
The person who attempted to desecrate Guru Granth Sahib could have been sent by someone. It’s food for thought…Unless the state govt is not honest, committed, such incidents will recur. AAP will give a strong govt in Punjab & punish masterminds behind such crimes: Delhi CM pic.twitter.com/CkxKrEkOKu
— ANI (@ANI) December 24, 2021
वहीं केजरीवाल ने कहा कि अभी कुछ दिन पहले बेअदबी की घटना हुई थी और उसके कुछ दिन बाद ही ब्लास्ट हो गया। जनता को लग रहा है कि चुनाव के ठीक पहले इस तरह की घटनाएं साजिश के तहत पंजाब का माहौल खराब करने के लिए की जा रही हैं।
गौरतलब है कि पंजाब के लुधियाना कोर्ट परिसर में गुरुवार को हुए ब्लास्ट में एक शख्स की मौत हुई थी। ऐसा अंदेशा जताया जा रहा है जिस शख्स की जान गई है उसी ने बम ब्लास्ट किया होगा। इस हादसे में शव की भी पहचान नहीं हो पाई है।