
चंडीगढ़: पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने शुक्रवार को कहा कि उसने नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन (Remdesivir Injection) बनाने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश कर छह लोगों को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने कहा कि गिरफ्तार लोगों की पहचान उत्तर प्रदेश के मोहम्मद शाहवार, अरशद खान, मोहम्मद अरशद, हरियाणा के प्रदीप सरोहा, पंजाब के मोहाली के शाह नजर और शाह आलम के रूप में हुई है।
Punjab: Police in Ropar say it cracked a multi-crore rupee interstate fake Remdesivir manufacturing racket with the arrest of six people including the kingpin, and recovered designs & packaging material used for making these vials besides seizing Rs 2 crores cash pic.twitter.com/tYWzwOOn1f
— ANI (@ANI) June 18, 2021
पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिनकर गुप्ता ने कहा कि रूपनगर पुलिस ने शीशियों को बनाने के लिए इस्तेमाल डिजाइन और पैकेजिंग सामग्री, दो करोड़ रुपये की नकदी और उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और चंडीगढ़ के पंजीकरण नंबर वाली चार कारें जब्त की हैं। (एजेंसी)