ANI
ANI

    Loading

    मोहाली: पंजाब में एक बार फिर बवाल हो गया है। एक सरकारी स्कूलों में एक साल से फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर (physical training instructor) की नौकरी की मांग को लेकर दो महिला टीचर (female teachers) पानी की टंकी पर चढ़ गईं। हाथ में पेट्रोल की बोतल लेकर अपनी मांग करने लगी। टीचर ने वीडियो (video) बनाया जिसे बाद यह तेजी से वायरल होने लगा। 

    बता दें कि पंजाब सरकार के विरोध में दो महिला शिक्षक पानी की टंकी पर चढ़ गई। शारीरिक प्रशिक्षण प्रशिक्षक टीचर सिप्पी शर्मा ने कहा कि हमें पिछली पंजाब सरकार द्वारा नौकरियों की गारंटी दी गई थी। लेकिन कभी नहीं मिली। उस समय, AAP ने हमें नौकरियों का आश्वासन दिया था। लेकिन AAP सरकार के 7 महीने बाद भी हमें झूठा आश्वासन दिया जा रहा है।

    सिप्पी शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि पिछली सरकार और आम आदमी पार्टी द्वारा नौकरी का आश्वासन दिया गया था। कहा गया था कि जल्द ही मांग पूरी कर दी जाएगी लेकिन इतना समय बीत जाने के बाद भी कोई सुनवाई नही हो रही है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि नैकरी का झूठा आश्वासन दिया।