siddhu-channi

    Loading

    चंडीगढ़. पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjeet Singh Channi) ने बुधवार को अमृतसर के स्वर्ण मंदिर (Amritsar Golden Temple) में मत्था टेका। मुख्यमंत्री बनने के बाद वह पहली बार अमृतसर गए।

    चन्नी के साथ दो उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा और ओ पी सोनी तथा कांग्रेस की पंजाब इकाई के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू भी गए थे। वे दुर्गियाना मंदिर भी गए। बाद में चन्नी, रंधावा, सोनी और सिद्धू चाय के एक मशहूर स्टॉल पर भी गए जहां उन्होंने चाय का लुत्फ उठाया।

    चन्नी, रंधावा, सोनी और सिद्धू दिल्ली से मंगलवार रात को अमृतसर पहुंचे थे। वे पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के साथ राज्य के नए मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा करने के लिए दिल्ली गए थे।