
कठुआ. डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लोकसभा से अयोग्य ठहराए जाने को लेकर रविवार को अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि वह इस फैसले के खिलाफ है। यह लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है।
गौरतलब है कि राहुल गांधी को गुरुवार को सूरत की एक अदालत ने 2019 के आपराधिक मानहानि मामले में दो साल की जेल की सजा सुनाई थी। इसके बाद उन्हें लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित कर दिया गया।
#WATCH | I'm against this, be it Rahul Gandhi or Lalu Prasad Yadav or any other MP/MLA. Until last court announces sentence it (disqualification) shouldn't happen. It isn't good for democracy. In this way, entire Parliament and Vidhan Sabha will be emptied out: Ghulam Nabi Azad pic.twitter.com/zVo8fwET2Y
— ANI (@ANI) March 26, 2023
कांग्रेस के पूर्व नेता आजाद ने कठुआ जिले में एक समारोह से इतर पत्रकारों से कहा, “मैं इसके खिलाफ हूं, चाहे वह राहुल गांधी हों या लालू प्रसाद यादव या कोई अन्य सांसद/विधायक। जब तक अंतिम अदालत सजा की घोषणा नहीं करती तब तक यह (अयोग्यता) नहीं होनी चाहिए। यह लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है। इस तरह पूरी संसद और विधानसभा खाली हो जाएगी।” उन्होंने कहा, “राजनीतिक नेताओं के लिए एक अलग मानदंड होना चाहिए।”
इस बीच, आजाद ने बरनोटी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर प्रशासन का यह दावा पूरी तरह गलत है कि वह युवाओं के लिए रोजगार के भरपूर अवसर पैदा कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रशासन स्थानीय लोगों से उनकी जमीन छीन रहा है।
उन्होंने कहा, “अगर हमारी पार्टी सत्ता में आती है, तो हम यह सुनिश्चित करेंगे कि स्थानीय लोगों के लिए नौकरियां और जमीन सुरक्षित रहे। हम बाहरी लोगों को यहां जमीन खरीदने और नौकरियां हासिल करने से रोकने के लिए राज्य विधानसभा में कानून पारित करेंगे।” (एजेंसी इनपुट के साथ)