
नई दिल्ली. आज कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के विरोध में ट्वीट कर कहा कि, “बीते 6 महीनों में, कच्चा तेल 25% से ज़्यादा सस्ता हो गया है। देश में पेट्रोल-डीज़ल के दाम 10 रुपए से ज्यादा भी अब घटाए जा सकते हैं, लेकिन सरकार ने 1 रुपया भी कम नहीं किया। भारत की जनता महंगाई से त्रस्त है, प्रधानमंत्री अपनी वसूली में मस्त हैं।”
पिछले 6 महीनों में, कच्चा तेल 25% से ज़्यादा सस्ता हो गया है।
देश में पेट्रोल-डीज़ल के दाम ₹10 से ज़्यादा घटाए जा सकते हैं, लेकिन सरकार ने 1 रुपय भी कम नहीं किया।
भारत की जनता महंगाई से त्रस्त है,
प्रधानमंत्री अपनी वसूली में मस्त हैं।— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 1, 2022
गौरतलब है कि कुछ समय से, कच्चा तेल 25% से ज़्यादा कम हुआ है, लेकिन देश में पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई भी बदलाव नहीं आया है। इसके साथ ही आज शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) 483 अंकों की तेजी के साथ 63,500 के पार पहुंच चूका है। वहीं निफ्टी (NIFTY) भी 129 अंक चढ़कर 18,800 के पार हो चूका है। वहीं अमेरिकी डॉलर में कमजोरी के बीच इसके मुकाबले रुपया 32 पैसे बढ़कर 80।98 रुपये पर पहुंच गया है।
अब अगर भारत जोड़ों यात्रा की बात की जाए तो, आज कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ एक दिन के विश्राम के बाद अल सुबह उज्जैन से शुरू हुई और मध्य प्रदेश के आखिरी जिले आगर मालवा की ओर रवाना हुई। इस यात्रा के दौरान उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह, पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू, अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष शोभा ओझा और अभिनेत्री स्वरा भास्कर राहुल गांधी के साथ कदमताल करते हुए आज नजर आए हैं।