vegetables
File Photo

    Loading

    नई दिल्ली : बिन मौसम बरसात (Unseasonal Rain) ने खेती पर बुरा असर डाला है किसानों को भारी नुकसान हुआ है। और अब इसका असर आम लोगों पर भी पड़ने लगा है। बारिश (Rain) से बर्बाद हुई फसल के कारण सब्जियों के दाम बढ़ गये हैं। आने वाले दिनों में इसकी कीमतों में और बढ़ोतरी होगी। फिलहाल इस सीजन मानसून चले जाने के बाद भी देश के कई राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी है। 

    दिल्ली की ओखला मंडी (Okhla Mandi) में सब्जियों की कीमतों में बढ़ोतरी हुई। एक विक्रेता ने बताया कि बारिश की वजह से फसल बर्बाद हो चुकी है इसलिए सब्जी महंगी हो गई है। बिक्री भी नहीं हो रही और मंडी में माल भी नहीं आ रहा है। महंगाई इस कदर है कि मध्यम वर्गीय लोग सब्जी नहीं खरीद पा रहे हैं।

    बाजार में सब्जियों की कीमतें एक बार फिर आसमान छूने लगीं हैं। खुले बाजार में टमाटर 40 से 60 रूपये किलो, बैगन 60 रूपये किलो, आलू 30 रूपये किलो तो शिमला मिर्च 60 से 80 रूपये किलो तक बिक रहा है। वहीं अन्य हरी सब्जियों के दाम आसमान छूने लगा है। इससे आम आदमी को एक बार फिर महंगाई की तगड़ी मार झेलनी पड़ रही है। इसका मुख्य कारण बारिश बताई जा रही है।