भरतपुर सांसद रंजीता कोली (Photo Credits-ANI Twitter)
भरतपुर सांसद रंजीता कोली (Photo Credits-ANI Twitter)

    Loading

    नई दिल्ली: राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर (Bharatpur) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताना चाहते हैं कि भाजपा की भरतपुर से सांसद रंजीता कोली (BJP MP Ranjeeta Koli Attack) पर बदमाशों ने हमला किया है। हमलावरों ने भारतीय जनता पार्टी की सांसद के घर के बाहर तीन राउंड फायरिंग की है। इस घटना के बाद सीएम अशोक गहलोत ने फोन कर रंजीता कोली से बात कर उनका हाल जाना है।

    वहीं भरतपुर सांसद के घर के बाहर फायरिंग करने के बाद हमलावरों ने उनकी फोटो चिपकाकर उस पर क्रास का निशान लगा दिया है। इस हमले के तत्काल बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जिसे तीन खाली कारतूस बरामद हुए हैं। 

    भरतपुर सांसद रंजीता कोली पर बदमाशों ने किया हमला-

    राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत का ट्वीट-

    इस घटना के बाद राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर लिखा कि भरतपुर सांसद श्रीमती रंजीता कोली से फोन पर बात कर कुशलक्षेम जाना। साथ ही, डीजीपी, प्रमुख सचिव, गृह विभाग को निर्देशित किया है कि घटना की पूरी जांच कर सख्त कार्रवाई की जाए। घटना की जांच के लिए जयपुर से SOG की टीम भरतपुर जाकर घटना की जांच करेगी।