
जयपुर: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 (Rajasthan Assembly Elections 2023) नजदीक है। इस बार सरकार किसकी बनेगी कयास जारी है। वहीं कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) का दावा है कि राजस्थान में कड़े मुकाबले में कांग्रेस दोबारा सरकार बना सकती है। सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) पर जीत का भरोसा है। इसका कुछ अंदाजा राजस्थान की जनता से बात करके लगाया गया।
राजस्थान में हर पांच साल में राज बदलने के रिवाज के बावजूद राहुल के दावे और गहलोत की वजह वहां की जनता है। इसका अंदाजा राजस्थान की जनता से बात करके पता लग जाता हैं। सर्वेक्षणों के मुताबिक गहलोत के खिलाफ कोई नाराजगी नहीं है, लेकिन विधायकों की अलोकप्रियता कांग्रेस के लिए बड़ी चुनौती है। इस चुनौती का सामना सीएम अशोक गहलोत लोक लुभावने वादे से कर रहे हैं।
लोक लुभावने योजनाओं की उन्होंने झड़ी लगा दी है। सीएम गहलोत अपनी इन योजनाओं को गेम चेंजर मानते हैं। उनका ये विकास मॉडल सत्ता वापसी की गारंटी हो या न हो, लेकिन राज बदलने के रिवाज के भरोसे मैदान में उतर रही भाजपा के मुकाबले कांग्रेस को टक्कर में जरूर ला दिया है।
सीएम अशोक गहलोत की ये है योजनाएं
25 लाख तक का मुफ्त इलाज
गहलोत की योजनाओं की बात करें तो स्वास्थ्य का अधिकार देने वाला राजस्थान पहला राज्य है। सरकार की चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में आठ लाख रुपये से कम आय वाले परिवारों को हर बीमारी के लिए 25 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा है। योजना के तहत अब तक 50.82 लाख से अधिक लाभार्थियों को 5,566.21 करोड़ की कैशलेस इलाज की सुविधा दी जा चुकी है।
इसके अलावा गहलोत सरकार की योजनाएं
- 17 नए जिले बनाकर सुशासन को गति देने की सोच
- पुरानी पेंशन योजना बड़ा मुद्दा
- पुरानी पेंशन योजना बड़ा मुद्दा
- इंदिरा रसोई में आठ रुपये की थाली
- नवीं से 12वीं तक भी निशुल्क शिक्षा
- किसानों, पशुपालकों के लिए लिए भी बहुत कुछ