Rajnath Singh

Loading

जैसलमेर: राजस्थान (Rajasthan) के जैसलमेर (Jaisalmer) में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh)  ने सनातन धर्म (Sanatan Dharma) पर द्रमुक नेता उदयनिधि स्टालिन (Udhayanidhi Stalin) की टिप्पणी को लेकर विपक्षी गठबंधन ‘ I.N.D.I.A पर जुबानी हमला। उन्होंने कहा कि इसमें शामिल लोगों को सनातन धर्म के अपमान के लिये क्षमा मांगनी चाहिए। उन्होंने सवाल किया कि सोनिया गांधी (Sonia Gandhi), राहुल गांधी ( Rahul Gandhi) और अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) जैसे कांग्रेस (Congress) नेता इस मुद्दे पर ‘मौन’ क्यों हैं। 

रक्षा मंत्री ने कहा कि विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A) में शामिल लोगों को सनातन धर्म के अपमान के लिये क्षमा मांगनी चाहिए, नहीं तो यह देश उन्हें माफ नहीं करेगा। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि चंद्रयान तो चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर सफलतापूर्वक उतर गया, लेकिन ‘राहुलयान’ न तो लॉन्च हो सका और न ही लैंड कर सका। जैसलमेर में भाजपा की ‘परिवर्तन यात्रा’ के तीसरे चक्र की शुरुआत पर जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि द्रमुक ने सनातन धर्म को चोट पहुंचाई है, लेकिन कांग्रेस चुप्पी साधे हुए है। 

राजनाथ ने कहा, “मैं अशोक गहलोत से कहना चाहता हूं .. आप क्यों नहीं बोलते.. क्यों नहीं सोनिया जी बोलतीं.. क्यों नहीं राहुल जी बोलते हैं, क्यों नहीं खरगे बोलते कि सनातन धर्म के बारे में आपकी सोच क्या है।” उन्होंने कहा कि सनातन धर्म का जहां तक सवाल है.. इसे केवल धर्म के साथ जोड़कर नहीं देखा जा सकता। सनातन धर्म.. यह सनातन सदैव नूतन है.. चिर पुरातन है.. ना इसका कोई जन्म है ना कोई अंत है और यह सनातन धर्म ऐसा है जो पूरे विश्व को अपना परिवार मानता है। ‘वसुधैव कुटुंबकम’ का संदेश यदि कोई धर्म देता है, तो यह सनातन धर्म ही देता है।” 

सिंह ने कहा कि  I.N.D.I.A नाम बहुत खतरनाक है। हम लोगों ने भी एक बार ‘शाइनिंग इंडिया’ का नारा दिया था.. हम लोग हार गये थे और आपने (विपक्षी दल) यदि ‘इंडिया’ का गठन कर लिया है, तो आपकी हार तय है.. पक्की है। राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत चालक की सीट पर बैठे हैं, लेकिन ‘क्लच’ कोई अन्य व्यक्ति दबा रहा है तो गाड़ी का एक्सीलेटर कोई और दबा रहा है।