Election Commission

    Loading

    नई दिल्ली: राज्यसभा की छह सीटों पर उपचुनाव (Rajya Sabha Bypolls) कब होगा यह अब साफ हो गया है।  बताना चाहते हैं कि राज्यसभा की 6 सीटों पर चुनाव की तारीख को लेकर कई तरह के कयास लग रहे थे। लेकिन चुनाव आयोग (Election Commission) के आज ऐलान के साथ ही अब साफ हो गया है कि वोटिंग कब होगी। बताना चाहते हैं कि राज्यसभा की छह सीटों पर उपचुनाव के मद्देनजर चार अक्टूबर को वोटिंग होगी।  

    ज्ञात हो कि चुनाव आयोग ने आज छह राज्यसभा सीटों पर उपचुनाव का ऐलान किया है। जिन पांच राज्यों में राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव होंगे उसमें तमिलनाडु की दो, असम, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश की एक-एक सीटों का समावेश है।

    राज्यसभा की 6 सीटों पर 4 अक्टूबर को होगी वोटिंग-  

    वहीँ चुनाव के नतीजे भी 4 अक्टूबर को शाम तक आ जाएंगे। इस उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 22 सितंबर है। साथ ही नामांकन पत्रों की जांच 23 सितंबर तक की जाएगी है। जबकि 27 तारीख तक उम्मीदवार नामांकन वापस ले सकेंगे। 04 अक्टूबर के दिन सुबह 9 बजे से 4 बजे तक मतदान होगा।