Rashmika Mandana Deepfake Video Viral

Loading

नई दिल्ली: साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इसे लेकर कई लोगों ने नाराजगी जाहिर की है।  इस पर केंद्र सरकार ने सोमवार (6 नवंबर) को कहा कि वो नागरिकों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। साथ ही सरकार ने यह भी बताया कि इसके खिलाफ क्या कार्रवाई हो सकती है।

केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने अपने आधिकारिक एक्स (ट्विटर) पर लिखा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार इंटरनेट का उपयोग करने वाले सभी डिजिटल नागरिकों की सुरक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है।” केंद्रीय मंत्री ने कहा कि डीपफेक वीडियो अधिक खतरनाक है। आईटी नियमों के तहत प्लेटफॉर्म को इसके खिलाफ कार्रवाई करनी होगी। 

क्या करना होगा?

केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी राज्य मंत्री ने कहा अप्रैल, 2023 में अधिसूचित आईटी नियमों के तहत – यह प्लेटफ़ॉर्म के लिए एक कानूनी दायित्व है।

  • सुनिश्चित करें कि किसी भी उपयोगकर्ता द्वारा कोई गलत सूचना पोस्ट न की जाए। 
  • उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित करें कि जब यूजर या सरकार रिपोर्ट करें तो गलत सूचना को 36 घंटों में हटा दिया जाए।
  • प्लेटफॉर्म इसका पालन नहीं करते हैं तो नियम 7 और आईपीसी के प्रावधानों के तहत पीड़ित व्यक्ति प्लेटफॉर्म के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटा सकता है।
  • चंद्रशेखर ने कहा कि डीपफेक गलत सूचना का नया, अधिक खतरनाक और हानिकारक रूप है। ऐसे में प्लेटफॉर्म को इससे निपटने की आवश्यकता है।

रश्मिका ने क्या कहा

डीप फेक वीडियो पर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने कहा कि मुझे बहुत दुख हो रहा है कि मुझे ऑनलाइन फैलाए जा रहे मेरे डीपफेक वीडियो के बारे में बात करनी पड़ रही है। अभिनेत्री ने यह भी कहा कि ईमानदारी से कहूं तो ऐसा कुछ न केवल मेरे लिए बल्कि हममें से हर एक के लिए बेहद डरावना है। ऐसा इसलिए क्योंकि टेक्नोलॉजी का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। मंदाना ने कहा कि महिला और एक्टर होने के नाते परिवार, दोस्तों और शुभचिंतकों का शुक्रिया अदा करती हूं जो कि मेरे स्पोर्ट सिस्टम है, लेकिन मेरे साथ ऐसा स्कूल या कॉलेज में पढ़ने के दौरान होता तो मैं सोच भी नहीं सकती कि इससे कैसे निपटती। 

क्या है मामला

इंस्टाग्राम पर रश्मिका मंदाना का जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह असल में जारा पटेल का डीपफेक वीडियो है। दरअसल, डीपफेक वीडियो को किसी भी सेलिब्रिटी के शरीर से बदला जा सकता है। फोटो देखने वाले को लगेगा कि फोटो में आप ही हैं, लेकिन असल में वह बॉडी किसी और की होती है। इसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से इतनी आसानी से बनाया जाता है कि कोई समझ ही नहीं पाता कि इसे एडिट किया गया है।