BSF
File Pic

    Loading

    जम्मू: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिरीक्षक डीके बूरा ने कहा कि गणतंत्र दिवस पर राष्ट्र-विरोधी तत्वों के समस्या उत्पन्न करने की धमकी के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर बीएसएफ के जवान ‘हाई-अलर्ट’ पर हैं। 

    उन्होंने बताया कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पहले ही सीमा पर दो सप्ताह के लिए सतर्कता बढ़ा दी है। बूरा ने कहा कि जम्मू सीमा में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर सुरंग रोधी अभियान शुरू कर दिया है। 

    बीएसएफ के महानिरीक्षक ने पत्रकारों से कहा, ‘‘ बीएसएफ किसी भी नापाक मंसूबे को नाकाम करने के लिए सभी चुनौतियों का सामना करने को तैयार हैं। ऐसी जानकारी मिली हैं कि राष्ट्र-विरोधी तत्व समस्या उत्पन्न कर सकते हैं, हमनें सीमा पर और भीतरी इलाकों में (उनके मंसूबों को नाकाम करने के लिए) ‘हाई-अलर्ट’ कर दिया है।”(एजेंसी)