Salary of MLAs of Delhi Hiked, now the MLAs will get Rs 30,000 extra each month
File

    Loading

    नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) में एमएलए (MLA) के वेतन (Salary) में बढ़ोतरी कर दी गई है। दिल्ली कैबिनेट (Delhi Cabinet) ने वेतन बढ़ोतरी (Salary Hike) को मंज़ूरी दे दी है। अब दिल्ली में विधायकों की सैलिरी 30,000 रुपये प्रति माह होगी। इससे पहले साल 2015 में दिल्ली सरकार ने विधायकों के वेतन बढ़ाने का कानून दिल्ली विधानसभा से पास किया था। वेतन बढ़ोतरी को लेकर केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा गया था लेकिन केंद्र ने इस प्रोपोज़ल को अस्वीकार कर दिया था, साथ ही, केंद्र सरकार ने विधायकों के वेतन के मामले में कुछ सुझाव दिए थे जिसके तहत वेतन बढ़ोतरी हुई है। 

    मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली में अब विधायकों को वेतन-भत्ता कुल 90,000 रुपये हो जायेगा। इनमें नए प्रस्ताव के तहत बेसिक वेतन 30,000 रुपये होगा साथ ही, वाहन, सचिवालय, टेलीफोन और चुनावी क्षेत्र भत्ता मिलाकर कुल 90,000 रुपये दिए जा सकेंगे।

    बता दें कि, करीब दस साल से दिल्ली के विधायकों के वेतन में बढ़ोत्तरी नहीं हुई थी। फिलहाल दिल्ली में विधायकों को प्रति माह 12,000 रुपये वेतन मिलता है।