राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के इस खास मौके पर इन स्पेशल मेसेज के जरिए अपने गुरुओं को कहें ‘हैप्पी टीचर्स डे’

    Loading

    नई दिल्ली: हम सब जानते है माता-पिता के बाद हमारे जीवन में गुरु ही दूसरे शिक्षक होते है। इसलिए उनकी भूमिका हमारे जीवन में बेहद महत्वपूर्ण रहती है। शिक्षक एक ऐसे शख्स होते ही जो हमारे जिंदगी को एक नई दिशा देते है। हमारे जीवन में ज्ञान का दीपक जलाने वाले शिक्षक ही होते है।

    हम अपने जीवन में कितने भी सफल हो जाएं, या कितने भी आगे बढ़ जाएं लेकिन अपने शिक्षक को नहीं भूल सकते। टीचर्स डे के खास मौके पर हम उन्हें जरूर याद करते है। आज हम आपके लिए टीचर डे पर बधाई देने के लिए खास मैसेज और क्विट्स लाये है जिन्हे आप व्हाट्सएप, फेसबुक के जरिये अपने शिक्षक को भेज सकते है….  

    बचपन में ही मेरे जीवन को सही तरह से विकसित करने के लिए थैंक्यू,,

    हैप्पी टीचर्स डे!

    Pushing me to reach my potential led me to dream big and do extraordinary things. 

    Thank you, my teacher!

    मेरी दुनिया को परफेक्ट बनाने के लिए थैंक्यू टीचर,,

    हैप्पी टीचर्स डे

    Thank you for lighting, guiding and showing me the way. Happy Teachers’ Day!

     

    आपके जैसा टीचर पाना किसी आशीर्वाद से कम नहीं है,,

    मेरी दुनिया बदलने के लिए थैंक्यू टीचर।।

    You are caring, enlightening and the greatest teacher I have ever had. 

    I am so fortunate to learn from you.Happy Teachers’ Day!

    मेरे सबसे अच्छे टीचर बनने के लिए थैंक्यू।।

    हैप्पी टीचर्स डे

    The best teachers don’t give you the answer, 

    they spark within you the desire to find the answer yourself.Happy Teachers’ Day!

    शिक्षक दिवस के खास अवसर पर अपने शिक्षकों को इन खास मेसेज द्वारा बधाई दें।