Mansukh Mandaviya
File Photo

    Loading

    जयपुर: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Union Health Minister Mansukh Mandaviya) ने बृहस्पतिवार को यहां कहा कि, वर्तमान में केरल (Kerala) और महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण के मामले नियंत्रित हो रहे है और उम्मीद है कि, अगले कुछ दिनों में वहां भी स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में आ जाएगी।

    मांडविया ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ रहे थे, मैं खुद केरल जाकर आया हूं और दिल्ली से विशेषज्ञों की एक टीम भी वहां भेजी गई थी।” उन्होंने कहा, ‘‘इस संबंध में केरल के मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य अधिकारी के साथ विस्तार से बातचीत हुई।

    वहां कोरोना वायरस संक्रमण के मामले नियंत्रित हो रहे है और मैं उम्मीद करता हूं कि आने वाले दिनों में वहां भी स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में आ जाएगी।” देश में बच्चों के लिए कोविड-19 रोधी टीके की उपलब्धता के बारे में पूछे गये एक सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘बच्चों के टीके के लिये अभी भारत बायोटेक और जायडस कैडिला अनुसंधान कर रही है और तीसरे चरण के परीक्षण चल रहे हैं।”

    मांडविया ने कहा, ‘‘ तीसरे चरण के परीक्षण सफल होने के बाद बच्चों का टीका आयेगा।” उन्होंने कहा कि राजस्थान में आने वाले समय में मेडिकल कॉलेजों में कुल 2600 सीटों की उपलब्धता होगी और इससे राजस्थान के विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा। (एजेंसी)