Bihar Spurious Liquor Case
Representative Image

    Loading

    पश्चिम बंगाल : पश्चिम बंगाल (West Bengal) के हावड़ा जिले (Howrah District) में कथित तौर पर जहरीली शराब (Poisonous Liquor) पीने से छह लोगों की मौत हो गई और कई अन्य बीमार पड़ गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। मौत की वजह हालांकि अभी स्पष्ट नहीं हुई है लेकिन पुलिस ने शराब की दुकान के मालिक प्रताप करमाकर को गिरफ्तार कर लिया है। 

    अधिकारी ने बताया कि यहां मालीपंचघोरा इलाके में मंगलवार रात को देशी शराब पीने से कई लोग बीमार पड़ गए। पुलिस अधिकारी ने कहा, “बीमार पड़ने वालों में से ज्यादातर लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है और उनमें से छह की आज सुबह मौत हो गई। मौत का कारण जानने के लिए हम पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।’ 

    उन्होनें कहा ‘हमने दुकान के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है और शराब के कुछ नमूनों को रासायनिक परीक्षण के लिए भेज दिया है।’ बीमार पड़े कुछ लोगों की हालत नाजुक बताई गई है। अधिकारियों ने दुकान को सील कर दिया है। घटना के बाद इलाके के लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। (एजेंसी)