
नई दिल्ली: बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता और यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) ने बीजेपी (BJP) सांसद मेनका गांधी (Maneka Gandhi) के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करने की धमकी दी। उन्होंने यह धमकी कथित तौर पर उत्तर प्रदेश के नोएडा में सांप के जहर की सप्लाई करने मामले में शिकायत दर्ज होने के बाद दी।
मेनका गांधी खिलाफ मानहानि का मुकदमा करूंगा दायर
हिंदुस्तान टाइम्स के खबर के अनुसार, एक Vlog पोस्ट में बिग बॉस फेम एल्विश यादव ने मेनका गांधी पर अपनी छवि खराब करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सच्चाई जल्द ही सामने आएगी। एल्विश यादव ने कहा, “मेनका गांधी ने मुझे सांप सप्लायरों का मुखिया कहा था। मैं उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करूंगा।”
एल्विश यादव ने आगे कहा, “मैं उन्हें नहीं छोड़ूंगा। अब मैं इन सभी चीजों को लेकर एक्टिव हो गया हूं। पहले मैं सोचता था कि मैं अपना समय बर्बाद न करूं, लेकिन अब मेरी छवि प्रभावित हो रही है।”
इस मामले में कोई संलिप्तता नहीं
बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता ने कहा, ‘जब पुलिस जांच शुरू करेगी तो मैं मुख्य वीडियो भी शेयर करूंगा। मैं आपको सब कुछ दिखाऊंगा। जल्द ही एक प्रेस बयान भी जारी किया जाएगा कि एल्विश यादव की इस मामले में कोई संलिप्तता नहीं थी। मैं ये बात बहुत विश्वास के साथ कह रहा हूं। प्लीज उस वीडियो को भी देखें और शेयर भी करें।’
‘मैं खुद ही सरेंडर कर दूंगा, चाहे सजा 10 साल हो या 100 साल’
एल्विश यादव ने आगे कहा, “मैं इन सभी गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल होकर अपना और अपने परिवार का नाम खराब नहीं करूंगा। अगर इस मामले में मेरी एक फीसदी भी संलिप्तता है तो मैं खुद ही सरेंडर कर दूंगा, चाहे सजा 10 साल हो या 100 साल। हर कोई जानता है कि मेरा स्तर इतना नीचे नहीं गिरा है कि मैं इस तरह का काम करूं।”
रेव पार्टी के संबंध में FIR दर्ज
उल्लेखनीय है कि सेक्टर 49 में एक रेव पार्टी के संबंध में नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव रेव पार्टी में सांप के जहर का इस्तेमाल करने का मामला दर्ज किया गया था। बीजेपी सांसद मेनका गांधी ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि करीब एक हफ्ते पहले उत्तर प्रदेश के मथुरा में छापेमारी की गई थी, जहां आठ लोगों के पास आठ सांप पाए गए थे। इन लोगों ने खुलासा किया कि वे एक गिरोह का हिस्सा हैं, जो रेव पार्टियों में नशीली दवाओं के रूप में सांप के जहर की सप्लाई करते हैं। साथ ही उन्होंने मामले में लिप्त सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।