After Ayodhya now Varanasi will be solar city till now 28000 people have adopted solar energy

    Loading

    नयी दिल्ली: भारत में जनवरी-मार्च, 2022 की तिमाही में 3,000 मेगावॉट से अधिक की सौर ऊर्जा क्षमता स्थापित की गई है। मेरकॉम इंडिया ने बुधवार को यह जानकारी दी। शोध कंपनी ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि यह पिछले साल की समान अवधि की तुलना में करीब 50 प्रतिशत अधिक है। पिछले साल की समान अवधि में दो हजार मेगावॉट सौर ऊर्जा क्षमता स्थापित की गई थी। 

    मेरकॉम इंडिया रिसर्च की 2022 की पहली तिमाही की भारतीय सौर बाजार पर रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘भारत ने 2022 की पहली तिमाही में 3,000 मेगावॉट से अधिक की सौर ऊर्जा क्षमता जोड़ी है। सालाना आधार पर यह 50 प्रतिशत की वृद्धि है।” 

    रिपोर्ट कहती है, ‘‘2022 की पहली तिमाही में 2700 मेगावॉट बड़े स्तर की सौर ऊर्जा स्थापित की गई। तिमाही-दर-तिमाही आधार पर यह 23 प्रतिशत और सालाना आधार पर 53 प्रतिशत की वृद्धि है।” बड़े स्तर की सौर परियोजनाओं का कुल सौर क्षमता स्थापना में 85 प्रतिशत का हिस्सा रहा। वहीं समीक्षाधीन अवधि में छत पर यानी रूफटॉप सौर ऊर्जा की हिस्सेदारी 15 प्रतिशत रही। 

    अब भारत की सौर ऊर्जा की कुल स्थापित क्षमता 52 हजार मेगावॉट हो गई। मेरकॉम कैपिटल ग्रुप के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) राज प्रभु ने कहा, ‘‘सरकार की ओर से थोड़ी से मदद से 2022 में 60,000 मेगावॉट की बड़े स्तर की सौर ऊर्जा स्थापना का लक्ष्य पार हो जाएगा।”