
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल जम्मू-कश्मीर के सभी नेताओं को बैठक करने के बुलाया है। जिसको लेकर ख़ुफ़िया एजेंसी ने 48 घंटे का अलर्ट जारी किया है। इसको देखते हुए एलओसी सहित पुरे घाटी में हाई स्पीड इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी गई है। सरकार के इस निर्णय के बाद राज्य में कुछ बड़ा होने की सुगबुहाट तेज हो गई है।
ज्ञात हो क, अनुच्छेद 370 को हटाने के बाद पहली बार प्रधानमंत्री मोदी और कश्मीर की राजनीति करने दल एक साथ बैठक करेंगे। सबसे अहम की इन सभी को प्रधानमंत्री ने खुद न्यौता दिया है। वही इस बैठक में शामिल होने के लिए गुपकर गठबंधन सहित सभी दल दिल्ली रवाना हो चुकी है।
महबूबा मुफ़्ती भी आ रही दिल्ली
प्रधानमंत्री मोदी की बुलाई बैठक में पहलेजाने से इंकार करने वाली पीडीपी प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती भी दिल्ली आरही हैं। वह श्रीनगर से गुपकर गठबंधन में शामिल नेताओं के साथ प्लेन में बैठ कर राजधानी पहुंच गई है।