
मुजफ्फरपुर: बिहार (Bihar) के मुजफ्फपुर जिले (Muzaffarpur District) में शुक्रवार तड़के तेज रफ्तार ट्रक ने एक खड़ी हुई बस को टक्कर मार दी, जिसमें कम से कम चार (A Speeding Truck Rammed a Parked bus, killing at least four people) लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बस बरातियों को लेकर जा रही थी और रास्ते में खराब होने के कारण सड़क के बीचोंबीच खड़ी थी।
अधिकारी के मुताबिक हादसा मुजफ्फरपुर-मोतिहारी राजमार्ग पर तड़के करीब साढ़े चार बजे हुआ। उन्होंने बताया, “मोतिहारी से मुजफ्फरपुर के जारंग गांव जा रही बस किसी तकनीकी खराबी के कारण सड़क पर रुक गई थी। उसी दिशा से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने बस को टक्कर मार दी, जिससे चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।” उन्होंने कहा, “ट्रक और उसके चालक की तलाश की जा रही है।”
अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में घायल हुए नौ लोगों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई गई है।