
मुंबई: सुरेश रैना (Suresh Raina) को यहां एक क्लब (Club) में कोविड-19 (Covid-19) से जुडे सामाजिक दूरी (Social Distancing) और दूसरे नियमों के उल्लंघन के साथ हो रही पार्टी (Party) में शामिल होने पर मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के द्वारा गिरफ्तार करने के बाद जमानत पर रिहा कर दिया गया। इस पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने ‘अनजाने’ में हुई इस ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ घटना पर अफसोस जताया जिसमें उनके साथ 34 और लोग पकड़े गये थे।
Jt. CP, (L&O) Mumbai Vishvas Nagre Patil on late night raid at Dragonfly club@MumbaiPolice @CPMumbaiPolice @mybmc #Dragonflyclub #NightLife #Raid #SureshRain #SussanneKhan #Celebrity #VishwasNagarPatil #IPS #HindiNews #Navabharat pic.twitter.com/UAwHtxPdVf
— NavaBharat (@enavabharat) December 22, 2020
सुरेश एक शूट के लिए मुंबई में थे
पूर्व बल्लेबाज की प्रबंधन टीम द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि 34 साल के रैना को घटना के वक्त स्थानीय समय सीमा (क्लब खुला रहने की) और दूसरे नियमों की जानकारी नहीं थी। बयान के मुताबिक, ‘‘ सुरेश एक शूट के लिए मुंबई में थे, जो देर तक चला था। उनके एक मित्र ने उन्हें दिल्ली (Delhi) रवाना होने से पहले रात्रिभोज के लिए आमंत्रित किया था। उन्हें स्थानीय समय सीमा और नियमों की जानकारी नहीं थी।”
घटना पर अफसोस जताया
बयान में कहा गया है कि, ‘‘ इस बारे में बताये जाने के बाद उन्होंने (रैना) तुरंत अधिकारियों द्वारा निर्धारित प्रक्रियाओं का अनुपालन किया और अनजाने में हुई इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर अफसोस जताया।” बयान में कहा गया , ‘‘ वह (रैना) हमेशा पूरे सम्मान के साथ नियम और कानून का पालन करते है और भविष्य में भी ऐसा करना जारी रखेंगे।”
रैना और बॉलीवुड हस्ती सुजैन खान समेत 34 लोगों को गिरफ्तार किया था
इससे पहले पुलिस ने मंगलवार को मुंबई हवाई अड्डे (Mumbai Airport) के पास एक क्लब पर छापेमारी की और कोविड-19 के नियमों के उल्लंघन के आरोप में रैना और बॉलीवुड हस्ती सुजैन खान समेत 34 लोगों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने बताया कि मुंबई हवाई अड्डे के पास ड्रैगनफ्लाय (Dragonfly) एक्सपीरियंस क्लब में छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किए गए लोगों में 13 महिलाएं और क्लब के सात कर्मचारी भी शामिल हैं।
महिलाओं को नोटिस थमाने के बाद छोड़ दिया गया
पुलिस ने बताया कि महिलाओं को नोटिस थमाने के बाद छोड़ दिया गया जबकि पुरुषों को गिरफ्तार किया गया और बाद में उन्हें जमानत मिल गयी। पुलिस के मुताबिक तय समय सीमा से ज्यादा देर तक खुले रहने और कोरोना वायरस संबंधी नियमों का पालन नहीं करने के कारण क्लब पर छापेमारी की गयी। रैना ने भारत के लिए 18 टेस्ट, 226 एकदिवसीय और 78 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेले है। उन्होंने इस साल अगस्त में संन्यास की घोषणा की थी।