
बिहार : हेलीकॉप्टर (Helicopter) और जेट विमान (Jet Aircraft) की खरीदी के मामले पर बीजेपी के सुशील मोदी ( Sushil Modi) ने कहा कि हेलीकॉप्टर और जेट विमान खरीदने के लिए राज्य सरकार की मंजूरी उचित नहीं है। अब, राज्य सरकारें उन्हें नहीं खरीदती हैं, बल्कि उन्हें पट्टे पर लेती हैं। तेजस्वी यादव को लगता है कि वह अगले मुख्यमंत्री बनेंगे इसलिए उनके दबाव में जेट विमान और हेलीकॉप्टर लाए गए।
एक बार फिर सोच ले सरकार
इस मामले पर उन्होंने आगे यह भी कहा कि सरकार को अपने फैसले पर फिर से विचार करना चाहिए। ऐसा लगता है कि 2024 के आम चुनाव में पीएम मोदी के खिलाफ प्रचार के लिए देश भर में जाने के लिए जेट विमान और हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया जाएगा।
Bihar | Govt should re-think their decision. It seems that jet plane & helicopter will be used to move across the country for a campaign against PM Modi for the 2024 general elections: Sushil Modi, BJP (28.12) pic.twitter.com/3Kg2iNfbdt
— ANI (@ANI) December 29, 2022
वित्त मंत्री ने दिया जवाब
गौरतलब है कि सुशील मोदी के बयान पर बिहार के वित्त मंत्री ने जवाब देते हुए कहा कि आप समझ सकते हैं कि उनकी (भाजपा) किस तरह की मानसिकता है। उन्हें लगा कि इसकी जरूरत है, लेकिन आज जब यह हो रहा है तो उन्हें लगता है कि यह दबाव में किया गया है। हिम्मत होती तो मान लेते कि पहले कहा करते थे।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, बिहार सरकार ने नालंदा, कैमूर और मुजफ्फरपुर में उद्योगों की स्थापना के लिए जेट विमान और हेलीकॉप्टर की खरीद को मंजूरी देने के साथ वित्तीय स्वीकृति दी है। साथ ही शिक्षा विभाग में विभिन्न पदों से संबंधित बदलाव को भी मंजूरी दी है। जिसको लेकर विवाद छिड़ गया है।