चेन्नई में भारी बारिश (Photo Credits-ANI Twitter)
चेन्नई में भारी बारिश (Photo Credits-ANI Twitter)

    Loading

    नई दिल्ली: चेन्नई में भारी बारिश (Tamil Nadu Rains) का तांडव जारी है। शनिवार रात से ही हो रही बरसात के कारण सूबे में बाढ़ जैसे हालात हैं। जगह-जगह पानी भर जाने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। राज्य में शनिवार को अलग-अलग जगहों पर रात 10 बजे से बरसात शुरू हुई थी। बरसात के कारण चेन्नई की रफ्तार थम गई है। इन सब के बीच मौसम विभाग का कहना है कि तमिलनाडु में बारिश जारी रहेगा। 

    ज्ञात हो कि आईएमडी महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि तमिलनाडु और दक्षिण आंध्र प्रदेश में बारिश जारी रहने के आसार है। 9 नवंबर को बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्व इलाके में लो प्रेशर एरिया बनेगा जो 11 नवंबर की सुबह तमिलनाडु के उत्तर कोस्ट में केंद्रित होगा। मछुआरों को 9 नवंबर तक वापस आने के लिए कहा है।

    वहीं तमिलनाडु में भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर मदुरै में NDRF की 44 कर्मियों की 2 टीमें तैनात की गई। एनडीआरएफ निरीक्षक ने बताया कि जब यहां भारी बारिश होगी तो टीमें किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैनात होंगी। हम मदुरै के आपदा प्रबंधन विभाग और कलेक्टर के संपर्क में रहेंगे।