चेन्नई में बारिश से कई इलाकों में भरा पानी (Photo Credits-ANI Twitter)
चेन्नई में बारिश से कई इलाकों में भरा पानी (Photo Credits-ANI Twitter)

    Loading

    नई दिल्ली: तमिलनाडु (Tamil Nadu Rains) की राजधानी चेन्नई में भारी बारिश का तांडव जारी है। लगातार हो रही बारिश से कई इलाके पानी में डूब गए हैं। बाढ़ जैसे हालात हैं। बरसात से कई जगहों पर घरों में पानी भर गया है। बारिश के मद्देनजर ऑरेंज अलर्ट मौसम विभाग की तरफ से जारी किया गया है। 

    ज्ञात हो कि समाचार एजेंसी के अनुसार चेन्नई में भारी बारिश की वजह से कई जगह जलभराव हुआ, लोगों के घरों तक में पानी भर गया है। मौसम विभाग के मुताबिक चेन्नई में आज बादल छाए रहने के साथ मध्यम बारिश होगी। तस्वीरें चेन्नई के कोरात्तुर की हैं।

    देखें वीडियो-

    बारिश के चलते तमिलनाडू के कई जिलों में स्कूल-कॉलेज को बंद रखा गया है। तमिलनाडू सहित दक्षिण के कई राज्यों में भारी बारिश देखने को मिल रही है। बारिश से जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है। राज्य के सिरुकलथुर, कवनूर, कुंद्राथुर, थिरुवमुदिवाक्कम, थिरुनीरमलाई इलाकों में बारिश के कारण बाढ़ का अलर्ट जारी किया गया है। एहतियातन एनडीआरएफ की टीमों को स्टैंडबाई पर रखा गया है।