
चेन्नई. तमिलनाडु (Tamil Nadu) के पहाड़ी जिले नीलगिरि (Nilgiri) में मरापलम (Marapalam) के पास शनिवार को एक पर्यटक बस के खाई में गिरने से कम से आठ लोगों की मौत हो गई और करीब 35 लोग घायल हो गए हैं। मृतकों में तीन महिलाएं शामिल है।
पुलिस के अनुसार, बस दक्षिणी राज्य के कोयंबटूर जिले में ऊटी से मेट्टुपालयम जा रही थी जब यह दुर्घटना हुई। चालक के नियंत्रण खोने के बाद बस 100 फीट खाई में गिर गई, जिससे आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को इलाज के लिए कुन्नूर के सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया है।
#UPDATE | Around eight people died, while a few were seriously injured. Further investigation is underway: Saravana Sundar, DIG Coimbatore Zone.
— ANI (@ANI) September 30, 2023
कोयंबटूर जोन के पुलिस उपमहानिरीक्षक सरवना सुंदर ने कहा, “हादसे में लगभग आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि कुछ गंभीर रूप से घायल हो गए। बस में 55 लोग सवार थे। आगे की जांच जारी है।”
वहीं, कुन्नूर सरकारी अस्पताल के संयुक्त निदेशक पलानी सैमी ने भी 8 मौतों की पुष्टि की है। उन्होंने कहा, “मृतकों में तीन महिलाएं और 5 पुरुष शामिल हैं। हादसे में कम से कम 35 पर्यटकों के घायल होने की खबर है।