उम्मीदवार के अनोखे ऐलान, देंगे हेलीकॉप्टर और 3 मंजिला घर, चांद की सैर कराने का भी वादा

    Loading

    चेन्नई. जहाँ देश के पांच राज्यों तमिलनाडु (Tamil Nadu), पुडुचेरी (Puducherry), असम (Assam), पश्चिम बंगाल (West Bengal) और केरल (Kerala) में चुनाव होने में अब बस कुछ ही समय शेष है। वहीं इस चुनाव में जीतने और वोटरों को लुभाने के लिए अब हर पार्टियां और उम्मीदवार पूरी तन्मयता से जुटे हुए हैं। ऐसे में उम्मीदवारों द्वारा कई चुनावी वादे किये जा रहे हैं। वहीं इन सबके बीच तमिलनाडु (Tamil Nadu) के एक निर्दलीय प्रत्याशी के किये गए चुनावी वादे फिलहाल खूब चर्चा में है। जी हाँ निर्दलीय उम्मीदवार ने तो हर घर को एक करोड़ रुपये और चांद की सैर कराने का अद्भुत वादा किया है।

    हम बात कर रहे हैं निर्दलीय प्रत्याशी थुलम सरनवनन (Thulum Sarvanan) की जो मदुरै के साउथ सीट से इस बार का विधान सभा चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा है कि वह चुनाव जीतने पर अपने इलाके के हर किसी व्‍यक्ति को एक-एक आईफोन देंगे। यही नहीं उन्‍होंने यह भी कहा कि वे लोगों को स्विमिंग पूल वाला 3 मंजिला घर, 20 लाख रुपए की कार और हर घर के लिए छोटा हेलिकॉप्टर भी देने वाले हैं।

    सरवनन के अनोखे वादे:

    जी हाँ इतना ही नहीं सरवनन ने हर घर को एक नाव, 100 दिन की चांद की सैर, इलाके को ठंडा रखने के लिए एक 300 फुट का आर्टिफिशल बर्फ से ढका पहाड़, स्‍पेस रिसर्च सेंटर और रॉकेट लॉन्चिंग फैसिलिटी देने का भी अनोखा वादा किया है। पूछने पर, अपने इन चुनावी वादों पर सरवनन का कहना है कि, ” मेरा उद्देश्य मुफ्त चीजों की तरफ गिर रहे लोगों में जागरूकता बढ़ाना है। मैं चाहता हूं कि वे अच्छे उम्मीदवार चुनें।’

    सरवनन का चुनाव चिन्ह है कूड़ेदान:

    यही नहीं अपने चुनाव चिन्ह के बारे में सरवनन का कहना है कि, “पार्टियां वादा करती हैं और भूल जाती हैं। वह लोगों के साथ खेल करती हैं। जब वे सत्ता में होती हैं तब कोई वादा क्‍यों नहीं करतीं? लोग उनके झांसों में आ जाते हैं और मैं बस उनका यही भ्रम तोड़ना चाहता हूं। मैं उन पार्टियों की वादाखिलाफी से लोगों को जागरूक करना चाहता हूं। इसीलिए उनका चुनाव चिह्न कूड़ादान है।’

    क्या हैं सरवनन के लोक लुभावन किन्तु अनोखे चुनावी वादे:

    • सभी के लिए मुफ्त आईफोन।
    • सभी के लिए शानदार तीन मंजिला, स्विमिंग पूल वाला मुफ्त घर।
    • हर घर को 1 करोड़ रुपये मुफ्त।
    • 20 लाख रुपये की कार भी मुफ्त।
    • प्रत्येक घर के लिए एक छोटा सा हेलीकाप्टर वह भी मुफ्त।
    • घर का काम करने के लिए गृहणियों के लिए एक मुफ्त रोबोट।
    • अपनी शादी के लिए महिलाओं को देंगे मुफ्त में 100 सेर सोना।
    • युवाओं को व्यवसाय शुरू करने के लिए 1 करोड़ रुपये का ऋण।
    • विकलांगों के लिए 10 लाख रुपये।
    • प्रत्येक घर को एक मुफ्त नाव और इसकी सवारी के लिए नहरों का भी होगा निर्माण।
    • निर्वाचन क्षेत्र को ठंडा रखने के लिए एक भव्य कृत्रिम बर्फ का पहाड़।